रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रायबरेली में शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब राहुल गांधी सड़क मार्ग से न आकर सीधे फुरसतगंज एयरपोर्ट शाम करीब साढ़े चार बजे उतरेंगे और वहीं से सड़क मार्ग से गौरीगंज पहुंचेंगे। गौरीगंज में आयोजित अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में उनके हिस्सा लेने की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार संभवतः संसद सत्र के कारण कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष को अमौसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के रास्ते रायबरेली आना था और 4 जनवरी को सलोन सहित जिले के अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal