राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक प्रह्लाद यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ यह मामला एक शख्स को जमीन विवाद में थप्पड़ मारने की वजह से दर्ज हुआ है। यह घटना बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ क्षेत्र की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी निरंजन सिन्हा ने कहा, ‘हमें लिखित में शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह अपने प्लॉट पर बन रही दीवार को देखने के लिए गया था, विधायक आए और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसका आरोप है कि यादव ने उसे गाली दी और पिटाई की।’
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि यादव पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। वीडियो में साफ दिखा रहा है कि घटनास्थल पर कई पुलिसवाले मौजूद हैं और उनके सामने ही विधायक ने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। हैरानी इस बात की है कि वहां मौजूद पुलिस तमाशबीन बने यह सब देखते रहे। उन्होंने बीच-बचाव करने की भी जहमत नहीं उठाई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal