गुलामनबी बोले, यूपी की सभी 80 सीटों पर अकेले लड़ेगी पार्टी

लखनऊ : बसपा-सपा गठबंधन से बाहर किये जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के प्रभारी गुलामनबी आजाद को लखनऊ भेजकर मायावती और अखिलेश को संदेश दिलवा दिया कि कांग्रेस यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ेगी। आनन-फानन में राजधानी आये गुलामनबी आजाद और राजबब्बर ने भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले अन्य दलों से साथ आने का आहृवान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्र्रीय पार्टी है, वह देशभर में भाजपा को पराजित कर रही है। हमने महागठबंधन नहीं तोड़ा है। अब कांग्रेस ने बसपा-सपा के साथ गठबंधन का अध्याय बंद कर दिया है। मायावती-अखिलेश द्वारा गठबंधन से बाहर किये जाने के बाद भी राहुल गांधी द्वारा गठबंधन में संभावना तलाशने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी गठबंधन में हम जबरन नहीं रह सकते हैं लेकिन भाजपा को हराने वाले दलों को एक मंच पर लाकर चुनाव लड़ेंगे। जो दल हमारे साथ आएंगे, कांग्रेस उन सभी दलों का समर्थन करेगी।
2009 में कांग्रेस द्वारा जीती गयीं 22 सीटों पर कांग्रेस के दावे को लेकर गुलामनबी ने कहा कि हम इस बार और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। देखिएगा इस बार लोकसभा 2019 में यूपी का चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में बहुत चौंकाने वाला होगा। इस बार हम राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और आंचलिक पार्टियों से मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे। आजाद ने कहा कि साम्प्रदायिक और अहंकारी भाजपा से छिड़ी लड़ाई में जो भी दल हमारे साथ आने वाले हैं, उन सभी छोटे दलों का हम स्वागत करते हैं। आजाद के बयान से साफ-साफ अंदाजा लगाया जा सकता कि कहीं राहुल गांधी ने गुलामनबी आजाद को भेजकर अखिलेश यादव और मायावती के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का अल्टीमेटम तो नहीं भेजा है?
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal