वाराणसी : फूलपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर ताड़ी गांव में शनिवार को हीटर में उतरे करेंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फत्तेपुर ताड़ी गांव निवासी वृद्ध किसान जोखू सिंह (70) परिवार के साथ रहते थे। शनिवार सुबह उनकी विधवा भतीजी इंदू देवी (38) घर की साफ सफाई के बाद रसोईघर में पोछा लगा रही थी। इसी दौरान इंदू ने हीटर को भी गीले हाथों से ही साफ करना शुरू किया ही था कि उसमें करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गईं। इंदू के चिल्लाने पर पास मौजूद जोखू सिंह दौड़ कर वहां पंहुचे और इन्दू को बचाने के लिए जैसे ही उसे पकड़ा करंट की चपेट में खुद भी आ गये। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों के साथ परिजन भी वहां पहुंच गये। लोगों ने किसी तरह हीटर से विद्युत तार को अलग कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया तब तक दोनों की मौत हो गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal