हिमाचल प्रदेश की वादियों में जीरो डिग्री सेंटीग्रेड से भी कम तापमान में शूटिंग कर चुके अभिनेता से निर्देशक बने सनी देओल अब मुंबई में अपने बेटे के लिए पसीना बहा रहे हैं। सनी अपने बेटे करण देओल को लेकर फिल्म बना रहे हैं, ‘पल पल दिल के पास’।
इस फिल्म का फाइनल शेड्यूल मुंबई में चल रहा है और इसी शूटिंग से निकलकर आई है एक खबर जिससे इस फिल्म का रिश्ता करण के दादा धर्मेंद्र से भी जुड़ गया है। फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के निर्माण से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सनी देओल इन दिनों अपने पापा की फिल्म ब्लैकमेल का सुपरहिट गाना, ‘पल पल दिल के पास तुम रहती हो’ को नए सिरे से अपनी इस फिल्म के लिए फिल्मा रहे हैं।
मशहूर निर्देशक विजय आनंद ने मूल फिल्म में ये गाना धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माया था जिसे सनी देओल अब करण देओल और फिल्म की हीरोइन सहर बांबा पर फिल्मा रहे हैं। फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ इस साल मॉनसून में रिलीज होने जा रही है। गौरतलब है कि सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ और बॉबी देओल की बतौर हीरो पहली फिल्म बरसात भी मॉनसून के मौसम में ही रिलीज हुई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal