पहली बार में चुनाव जीतने के साथ ही सनी देओल की राजनीतिक पारी की सफल शुरुआत हो गई है. लेकिन इस सफलता को पाने के लिए सनी देओल ने गलियों-गलियों तपती धूप में जमकर भाई बॉबी देओल संग प्रचार किया, लोगों से मुलाकात की. अब चुनाव खत्म हो गए हैं, जीत हासिल होने के बाद बिजी शेड्यूल से फ्री होकर सनी देओल दोस्तों संग पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal