फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘Super 30’ का Trailer जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैंl फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया हैl एक घंटे में ही इसे यूट्यूब पर 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया हैl
फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने instagram पर फिल्म के ट्रेलर को हाथों हाथ लेते हुए ऋतिक रोशन के अकाउंट पर लिखा है कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर ‘Super’ लगा हैl
वहीं फिल्म अभिनेत्री गौहर खान ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे ‘wow’ करार दिया हैl उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है,’यह रहा ‘Super 30’ का ट्रेलर, मैं इस फिल्म की बहुत ही आतुरता से प्रतीक्षा कर रही हूंl’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal