अपने किरदारों के फिज़िकल ट्रांस्फॉर्मेशन के लिए सिर्फ़ बॉलीवुड एक्टर ही नही बल्कि छोटे पर्दे के कलाकार भी ख़ूब मेहनत करते हैं। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले पौराणिक धारावाहिक में कंस का किरदार निभाने के लिए अर्पित रंका ने अपना वज़न 10 किलो बढ़ा़या है। अर्पित रंका पहले भी कई पौराणिक धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। मीडिया से हुए एक इंटरव्यू में अर्पित ने बताया, ‘’मुझे लगता है कि कंस के किरदार को थोड़ा हेल्दी होना चाहिए क्योंकि कंस के किरदार के लिए जब किसी पतले इंसान को भारी कॉस्ट्यूम पहना कर कैमरे के सामने खड़ा किया जाएगा तो वह इंसान पुतले की तरह नज़र आएगा। इसलिए मैंने अपना वजन बढ़ाने का फैसला लिया।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal