इन दिनों पुराने फिल्मों और गानों के रीमेक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. डॉन, अग्निपथ, हिम्मतवाला, जुड़वां सहित अन्य फिल्मों की रीमेक के बाद अब डायरेक्टर फराह खान भी कॉमेडी हिट ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक लेकर आ रही हैं. खबर है कि अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की हिट कॉमेडी ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ नजर आएंगी. वैसे पहले खबर यह भी थी कि अमिताभ के रोल के लिए शाहरुख खान को और हेमा के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को लिया जाएगा, लेकिन अब रिपोर्ट्स कुछ और ही हैं. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक फिल्म में ऋतिक और कटरीना को लीड रोल में लिया जाएगा.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal