एअर इंडिया ने अमेरिका जाने वाले यात्रियों के हैंडबैग में चीनी, ग्राउंड काफी और कास्मेटिक जैसे पाउडर सरीखे पदार्थ ले जाने पर रोक लगा दी है। विमान कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है। आतंकियों की तकनीक बदल जाने को लेकर पिछले महीने अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है।
एअर इंडिया एक मात्र ऐसी भारतीय विमान कंपनी है जो दिल्ली और मुंबई से अमेरिका में न्यूयार्क, नेवार्क, शिकागो, वाशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्को के लिए नन स्टाप विमान सेवा मुहैया कराती है। अमेरिका की यूनाइटेड एअरलाइंस दूसरी ऐसी कंपनी है जो दिल्ली और मुंबई से अमेरिकी शहरों के लिए विमान सेवा मुहैया कराती है। एअर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान कंपनी ने अपने विमानों में निर्देश का पालन करना शुरू कर दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal