संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 60वां जन्म दिन मना रहे हैं। उम्र का यह पड़ाव किसी भी शख़्स की ज़िंदगी में बेहद ख़ास होता है। संजय के लिए भी है। ऐसे में उनके करियर में अहम भूमिका निभाने वाले फ़िल्ममेकर महेश भट्ट ने उनके नाम एक इमोशनल ख़त लिखा है। दिलचस्प संयोग यह भी है कि जहां संजय दत्त के जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, वहीं उनके साथ महेश भट्ट अपनी डायरेक्टोरियल पारी का संन्यास ख़त्म कर रहे हैं। महेश भट्ट निर्देशित सड़क 2 में संजय एक अहम किरदार में दिखेंगे। इस ख़त में भट्ट सीनियर लिखते हैं- ”इंसान पैदा होता है। बच्चे से बड़ा होता है। युवावस्था में पहुंचकर ज़िंदगी की ऊंचाई छूता है और जीवन का अंत होने से पहले एक बार फिर बच्चा हो जाता है। मेरे ख़्याल से यह जीवन का सबसे अहम भाग होता है। इस दौरान व्यक्ति बिना किसी रोकटोक के बेहतरीन काम करने की स्थिति में होता है।”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal