मिलिए कारगिल के उस योद्धा से, जिसने शेर खान समेत चार पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतारकर जीत का परचम लहराया था। इन्हें अब डबल प्रमोशन देकर सम्मानित किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतपाल सिंह को सोमवार को बैज पहनाकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनाया। सतपाल सिंह संगरूर जिले के कस्बा भवानीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस में कॉन्सटेबल थे। जब कारगिल के इस नायक की जानकारी सीएम तक पहुंची तो उन्होंने फौरन ही उन्हें डबल प्रमोशन देकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनाने के आदेश जारी कर दिए दिए। सोमवार को उन्होंने खुद उस आदेश को मुकम्मल भी कर दिया।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal