एकता कपूर का आइकॉनिक शो कसौटी जिंदगी की 2000 में शुरू हुआ था. इस शो का हर करेक्टर आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. सालों बाद 2019 में एकता कपूर शो का रीबूट वर्जन लेकर आईं. अनुराग, प्रेरणा, मिस्टर बजाज, कोमोलिका के आइकॉनिक रोल के लिए नए सितारे चुने गए. कोमोलिका के रोल में हिना खान को कास्ट किया गया. लेकिन वे अपनी परफॉर्मेंस से उर्वशी ढोलकिया जैसा जादू नहीं बिखेर पाईं. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उर्वशी ढोलकिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें दोबारा से कोमोलिका का रोल करना पड़े तो वे जरूर करेंगी. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कसौटी 2 को अभी तक नहीं देखा है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal