साउथ फिल्म रोबोट 2.0 के बाद डायरेक्टर शंकर षणमुगम (Shankar Shanmugham) कई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वो कई सारी फिल्में रिलजी करने वाले हैं. इन्हीं में से एक है साइंस-फिक्शन थ्रिलर मूवी भी उनकी लिस्ट में शामिल है. इतना ही नहीं, खबर है कि उनकी इस फिल्म में पहले ऋतिक रोशन नज़र आ सकते हैं. लेकिन बाद में अब किसी दूसरे एक्टर का नाम सामने आया है. 
दरअसल, खबरों की मानें, तो कमल हसन के साथ इंडियन 2 मूवी के बाद शंकर एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. शंकर ने कुछ वक्त पहले इसकी कहानी ऋतिक रोशन को सुनाई थी, लेकिन ऋतिक ने फराह खान की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता के रीमेक के लिए हां कर दी थी और उनके पास कोई दूसरी डेट नहीं थी. इसी कारण उन्होंने इस फिल्म के लिए हां नहीं की. उसके बाद खबर है कि ऋतिक रोशन के मना करने के बाद शंकर ने इसके लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया. इस पर अभी बात चल रही हैं लेकिन कुछ तय नहीं हुआ है कि वो इसमें काम करेंगे या नहीं.
बता दें, अगर शाहरुख खान इसके लिए हामी भर देते हैं, तो शंकर और शाहरुख पहली बार एक साथ काम करेंगे. इस फिल्म में दूसरे किरदार के लिए ये डायरेक्टर जैकी चेन और तमिल के एक्टर थालापथी विजय और चाइनीज एक्ट्रेस ली बिंगबिंग को भी अप्रोच कर चुके हैं. साथ ही जीरो के बाद शाहरुख़ की ये पहली फिल्म जिसके लिए सभी इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बता दें, फिल्म एक ऐसे विशालकाय ऑक्टोपस जैसे जीव के इर्द-गिर्द घूमेगी जिसके पास कई स्पेशल पावर होंगे. ये जीव रोबोट 2.0 में पक्षी राज की तरह ही इंसानी रूपी आत्मा वाला होगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal