बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता अक्सर चर्चा रहता है. दोनों सितारे कई मौकों पर एक दूसरे के साथ डिनर और लंच पर भी देखें जाते रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात को कभी कुबूल नहीं किया कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इस बीच टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा दावा किया है.

टाइगर श्रॉफ को लेकर ‘नथिंग टू हाइड’ चैट शो के दौरान कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि वो 100 प्रतीशत सिंगल हैं. उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलती और मैं हर चीज़ को लेकर साफगोई से बात करती हूं. टाइगर 100 प्रतीशत सिंगल है.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal