कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-12’ में शिरकत करने के बाद दीपक ठाकुर अब इंडस्ट्री का जाना पहचना नाम हो गए हैं. हाल ही में दीपक को विकास गुप्ता के टीवी शो ‘एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस 2’ में देखा जा रहा है. बिग बॉस की तरह ही दीपक यहां भी हर टास्क में बेस्ट देने की कोशिश करते नजर आए. हालांकि, इस बार एक टास्क के दौरान किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और टास्क परफॉर्म के दौरान दीपक कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद दीपक के लिए फैरी तौर पर सर्जरी करने के लिए सुझाव दिया गया. दीपक ने अपने चाहनेवालों के बीच अस्पताल में अपनी ट्रीटमेंट के दौरान की तस्वीर को शेयर किया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal