कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के लखनऊ में शूटिंग का शेड्यूल शनिवार को पूरा हो गया है, जिसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट मुंबई वापस आ गई है. निर्देशक मुदस्सर अजीज की रोमांटिक-कॉमेडीफिल्म ‘पति पत्नी और वो’, जो साल 1978 में आई बी.आर चोपड़ा की रीमेक है.

इसमें मुख्य महिला किरदारों में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय हैं. इंटरनेट पर कई तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू लखनऊ शेड्यूल के पूरा होने का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
नवाबों के शहर में शूटिंग के दौरान स्टर्स ने कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसमें वह लखनऊ के स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. ‘पति पत्नी और वो’ 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal