मिलिंद सोमन जल्द ही टेलीविजन सीरियल में नजर आने वाले हैं. चर्चा है कि वे एक्टर मोहित रैना द्वारा निभाए गए शिव के किरदार में नजर आएंगे. यह पहली बार है जब मिलिंद अपने प्रोजेक्ट्स से हटकर टीवी पर भगवान शिव का रोल प्ले करते दिखेंगे.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक मिलिंद सोमन ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ सीरियल में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे. इस रोल के लिए पहले मोहित रैना से संपर्क किया था. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण मोहित ने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया. बाद में शो निर्माताओं ने मिलिंद से संपर्क किया.
फिटनेस को लेकर हमेशा एक्टिव मिलिंद, समय-समय पर लोगों को फिटनेस टिप्स देते रहते हैं. उन्हें पिछली बार वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स, शॉर्ट फिल्म मुक्ति, फिल्म बाजीराव मस्तानी में अंबाजी पंत के किरदार में देखा गया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal