बालिका वधू’, ‘कहानी घर-घर की’, जैसे टीवी शोज में नजर चुके अनूप सोनी बीते आठ सालों से पॉपुलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ को होस्ट कर रहे हैं। इसी शो से अनूप को काफी पहचान मिली। दर्शकों को उनके शो होस्ट करने का अंदाज काफी पसंद है। लेकिन कई बार अनूप सोनी का इस शो की वजह से मजाक भी बनता है।

हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ। अनूप सोनी ने वर्क आउट करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। फिर क्या था फैंस को मिल गया मजाक उड़ाने का मौका। तस्वीरें शेयर करते हुए अनूप सोनी ने लिखा, ‘मुझे फिर से बताइए कि मैं क्या नहीं कर सकता। आपका दिन स्वस्थ हो।’
इस तस्वीर पर फैंस ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- सर पीछे भी आंखें लगवा लो। सावधान और सतर्क रहने में काम आएगी। पीछे से कोई डंडा मार के बेहोश कर देगा तो ये डोले भी कुछ नहीं कर पाएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- सावधान रहें सतर्क रहें हो सकता आपके जिम का साथी पीछे से डंबल मार दे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal