कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों नए स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा है. हाल ही में सीरियल में कोमोलिका के रोल में हिना खान की जगह आमना शरीफ की एंट्री लोगों के लिए सरप्राइजिंग रही. अब इसमें एक और पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की एंट्री की खबर चर्चा में है.

जी हां, शब्बीर अहलूवालिया जल्द ही कसौटी में नजर आने वाले हैं. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शब्बीर ALT बालाजी में अपने न्यूली लॉन्च्ड डिजिटल सीरीज ‘फिक्सर’ के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. वो सीरीयल में स्पेशल अपीयरेंस देंगे. बता दें कि फिक्सर दिल्ली के एक एटीएस ऑफिसर की कहानी है. शब्बीर इसमें लीड कैरेक्टर जयवीर मलिक का रोल प्ले कर रहे हैं.
कुमकुम भाग्य में शब्बीर ने अभिषेक प्रेम मेहरा का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए उन्हें तीन बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है. शब्बीर फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal