बिहार के क्रिकेट इतिहास और उससे जुड़ी पॉलिटिक्स की कहानी बयां करती फिल्म किरकेट का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. फिल्म में पूर्व सांसद कीर्ति आजाद, विशाल तिवारी, सोनम छाबड़ा, सोनू झा और देव सिंह ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म का निर्देशन योगेंद्र सिंह ने किया है और इसकी कहानी लिखी है विशाल विजय कुमार ने. येन मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में कीर्ति लीड रोल निभा रहे हैं.

ट्रेलर की शुरुआत इस तथ्य को रखने के साथ होती है कि 1950 के बाद कोई भी बिहारी बाबू इंडियन कैप नहीं पहन पाया है. भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद कहते हैं कि ये अपमान वह कई सालों से झेल रहे हैं और वह इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहते हैं. फिल्म की कहानी बताती है कि कीर्ति कुछ भी करके बिहार के क्रिकेट टैलेंट को नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपोजर दिलाना चाहते हैं.
हालांकि तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्तरों पर मौजूद तमाम तरह के लोग उन्हें हर तरह से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. फिल्म की कहानी न तो पूरी तरह से वास्तविक है और न ही पूरी तरह से काल्पनिक. इसे मसालेदार और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए कई वास्तविक घटनाओं और चरित्रों का तड़का लगाया गया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal