किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भारत ही नहीं विदेशों में भी बेहद पॉपुलर हैं. कुछ समय से शाहरुख भले ही स्क्रीन पर नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अगर कोई राज कर रहा है तो वो हैं शाहरुख खान.

हाल ही में शाहरुख खान के ट्विटर पर 39 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. इतनी बड़ी संख्या के साथ वो, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ट्विटर पर अमिताभ के 38.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. चुलबुल पांडे के नाम से सलमान खान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 38.3 मिलियन है. ट्विटर पर इतनी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स बनाने पर फैंस शाहरुख को बधाई दे रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal