विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘ शंकुतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर’ का टीजर रिलीज किया गया है. इसमें विद्या बालन को शंकुतला देवी की लुक में देखा जा सकता है. इसकी लुक में विद्या बालन छोटे बालों में नजर आ रही हैं. होठों पर मुस्कान लिए, माथे पर लाल बिंदी लगाए विद्या इसमें खूबसूरत लग रही हैं.

वर्ल्ड मैथामैटिक्स डे पर इस टीजर को खासरतौर पर रिलीज किया गया है. गणित विषय में महारत हासिल करने वाली शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है. इस टीजर को रिलीज करते हुए विद्या ने लिखा, उन्होंने दुनिया में नंबर्स को देखने के तरीके को बदल दिया था. इस गणितज्ञ की सफलता का जश्न मनाते हुए.
बीते दिनों इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था. उस दौरान विद्या ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हर दिन के साथ उत्साह बढ़ रहा है. फिल्म के जरिए गणित विषय की प्रतिभाशाली शकुंतला देवी के बारे में जानने का समय है.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal