नई दिल्ली : फिल्म ‘सेक्शन 375’ को 23वें शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एसआईएफएफ) में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म में अक्षय खन्ना, ऋचा चड्डा, मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म की स्क्रीनिंग 26 जुलाई, 30 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 2 अगस्त को होगी। फिल्म ‘सेक्शन 375’ भारत में 13 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा अभिनीत फिल्म ‘सेक्शन 375′ 23वें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चाइना में प्रदर्शित होगी। अजय बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रीनिंग 26, 30, 31 जुलाई और 1 व 2 अगस्त 2020 को एसआईएफएफ में होगी।’
फिल्म ‘सेक्शन 375’ भारतीय दंड संहिता कानून की धारा 375 पर आधारित एक कोर्ट रूम ड्रामा है। अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं। अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा ने फिल्म में वकील की भूमिका निभाई है। अक्षय खन्ना ने एक हाई-फाई वकील का किरदार निभाकर एक छाप छोड़ी है। वहीं ऋचा चड्ढा पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के किरदार में दमदार लगी है। राहुल भट ने रोहन खुराना का किरदार निभाया है। मीरा चोपड़ा ने एक रेप पीड़िता का रोल निभाया हैं। फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज ने संयुक्त रूप से किया है। अजय बहल ने फिल्म ‘सेक्शन 375’ का निर्देशन किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal