सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई अब उनके परिवारवालों से भी पूछताछ करेगी. इस मामले में जांच एजेंसी सुशांत के पिता, बहनों और बहनोई को पूछताछ के लिए बुलाएगी. फिलहाल, एजेंसी ने सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह को समन जारी किया है और कल उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है. मीतू ही 8 जून से 12 जून तक सुशांत के साथ उनके घर पर मौजूद थीं.
रिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत के अपने परिवार से संबंध अच्छे नहीं होने के दावे किए थे. इसके अलावा रिया ने भी मीतू सिंह के आखिरी दिनों में सुशांत के साथ होने की बात कही थी. ऐसे में रिया के दावे के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए परिवारवालों को बुलाया जाएगा.
फिलहाल सिर्फ मीतू को बुलाया गया है. इसके बाद आगे भी सुशांत के परिवार के अन्य सदस्यों से भी होगी पूछताछ, लेकिन अभी किसी और को पेशी के लिए समन नहीं पहुंचा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal