रानी मुखर्जी के साथ मेंहदी जैसे फ़िल्मों में नज़र आ चुके एक्टर फराज़ ख़ान इस वक्त काफी बीमार हैं। ज़िंदगी की जंग लड़ रहे फराज़ के पास इलाज़ का खर्च भी नहीं है। ऐसे में एक्टर की मदद के लिए एक बार फिर बॉलीवुड के दंबग स्टार सलमान ख़ान सामने आए हैं। उन्होंने फराज़ के मेडिकल बिल का भुगतान किया है।
सलमान की इस मदद की जानकारी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने दिया। सलमान ख़ान के साथ दुल्हनिया हम ले जाएंगे और कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी कश्मीरा ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने सलमान ख़ान की एक फोटो साझा करते हुए लिखा- आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज़ और उनके मेडिकल बिल का केयर करने के लिए शुक्रिया। फरेब गेम के एक्टर फराज़ ख़ान की स्थिती नाजुक है और सलमान ख़ान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है। मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी। अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है। मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं।’
https://www.instagram.com/p/CGVIUl6nZeL/?utm_source=ig_embed
बता दें, एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को पूजा भट्ट ने ट्वीट करके फराज़ के मेडिकल हालात के बारे में सबको बताया था। पूजा ने लोगों से मदद के लिए अपील भी की थी। फराज बीते पांच दिनों से बेंगलुरु के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (स्नायु विकार) के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया है। फ़राज़ खान के भाई फहमान खान ने इस बात की जानकारी दी थी कि इलाज़ के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है।
वहीं, अगर सलमान ख़ान की बात करें, उन्होंने अपनी अपकमिंग फ़िल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा उनका शो बिग बॉस भी लौट आया है। ऐसे में वह हर हफ्ते अपने फैंस से रूबरू होते हैं। इन सबके बाद वह अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग शूरू कर सकते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal