फिल्म की शूटिंग की शुरूआत 20 फरवरी से
वाराणसी। भोजपुरी फिल्म के बड़े चेहरे, पावर स्टार बन चुके गायक अभिनेता पवन सिंह और चुलबुली अदाकारा डिम्पल सिंह फिल्म ‘स्वाभिमान’ में पहली बार एक साथ अभिनय का जलवा बिखेरनें के लिए तैयार है। इस फिल्म की शूटिंग 20 फरवरी से प्रतापगढ़ जनपद में शुरू होगी। फिल्म का निर्माण भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई फिल्म निर्माता राम शर्मा कर रहे है। बुधवार को फिल्म के प्रोडक्शन यूनिट वित्त और पीआर से जुड़े किशन पाण्डेय ने बताया कि चंचल चुलबुली अभिनेत्री डिम्पल सिंह सुपरहिट गाना ‘मीठा मीठा बथे कमरिया हो’ में अपनी अदा का जादू चलाने के साथ अपनी पहचान भी बना चुकी है। गाने में उन्होंने अभिनेता पवन सिंह के साथ अपनी अदा से युवाओं को अपना दिवाना बना लिया है। इस फिल्म के निर्देशक चन्द्र भूषण मणि हैं। किशन ने बताया कि माँ अम्मा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही पवन सिंह की होम प्रोडक्शन फिल्म साइको सइयां में डिम्पल सिंह हीरोइन नजर आने वाली हैं। फिल्म के हीरो पवन सिंह और रितेश पांडे हैं। निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं। सोशल मीडिया में डिम्पल सिंह म्यूजिकल अलबम के गानों में भी अपनी मोहक अदा व नृत्य से चाहने वालों को मंत्रमुग्ध कर चुकी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal