2019 के लोकसभा चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, ऐसे में राजनितिक पार्टियां धीरे-धीरे अपनी चुनावी रणनीतियों को उजागर कर रहे हैं. देश की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव फतह करने के लिए टी 20 प्लान बनाया है. जी नहीं, बीजेपी कोई क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं करने वाली है, बल्कि इस टी 20 प्लान के तहत बीजेपी के कायकर्ता अपने इलाके में 20 नागरिकों के घर जाकर चाय पिएंगे और उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए 2019 में बीजेपी के लिए वोट इकठ्ठा करेंगे.

टी 20 प्लान के अलावा बीजेपी ‘हर बूथ दस यूथ’ और नमो एप के जरिए भी जनता से संपर्क कर उन्हें रिझाने की कोशिश करेगी. बीजेपी इस बार घर-घर जाकर प्रचार करने को अधिक अहमियत दे रही है. पार्टी ने अपने सांसदों, विधायकों, स्थानीय एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के घर जाएं और उन्हें सरकारी योजनाओं के साथ-साथ, मोदी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दें.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि इस टी 20 प्लान का मुख्य उद्देश्य जनता से सीधे संवाद स्थापित करना है, ताकि उनसे सवाल-जवाब किया जा सके और उनकी राय जानी जा सके. इसके अलावा पार्टी नमो एप के जरिए भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी. उस समय पार्टी ने प्रचार के लिए खास तौर पर सूचना तकनीकी माध्यम का उपयोग किया था, 3 डी रैलियों का भी आयोजन किया गया था. किन्तु इस बार पार्टी ने पहले से अधिक व्यापक स्तर पर प्रचार कार्य करने की योजना बनाई है, अब देखना ये है कि बीजेपी की टी 20 रणनीति पार्टी को किस तरफ लेकर जाती है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal