नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं। वो आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तीन जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनाव दौरे का संक्षिप्त विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह पौने 11 बजे राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प पूर्ति के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। राजस्थान के बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वो दोपहर पौने तीन बजे जांजगीर-चांपा और शाम पांच बजे महासमुंद में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal