नीमच (म.प्र.)। नीमच शहर के केंट थाना इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की फव्वारा चौक ब्रांच में शुक्रवार को सुबह आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने धुआं उठता देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे बैंक के अंदर का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और फिलहाल बैंक में कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है। इस आग में कम्प्यूटर, फर्नीचर समेत मैनेजर आदि के केबिन बुरी तरह जल गए। लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी। बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों की आग बुझाने में मदद की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal