चन्दौली : राजधानी एक्सप्रेस से बीती देर रात यात्रा कर रहे यात्री को हार्टअटैक आ गया। इसके बाद यात्री को पंडित दीनदयाल स्टेशन पर उतार लिया गया। यात्री के पास 50 लाख रुपये बरामद हुए हैं। स्कार्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने रुपये को आरपीएफ पोस्ट में जमा कर दिया है। यात्री को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला राजीव शर्मा नाम का यह व्यक्ति पटना से नई दिल्ली जा रहा था और ट्रेन के एसी कोच A-7 के 23 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहा था। इस यात्री के पास से आरपीएफ के जवानों को पचास लाख रुपये कैश मिला है। इसे आवश्यक लिखापढ़ी के बाद मालखाने में जमा करा दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बी.एन. मिश्र ने कहा आरपीएफ़ व जीआरपी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि यात्री के पास इतनी भारी मात्रा में नकदी कैसे थी। आखिर किस प्रयोजन से यात्री इस कैश को लेकर के पटना से नई दिल्ली जा रहा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal