लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा डॉ0 शिखा वर्मा को उपाधि एवं ‘डॉ0 एन0बी0 दास मेमोरियल गोल्ड मेडल’ देकर सम्मानित किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव, कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, डीन डॉ0 विनीता दास, डॉ0 संदीप तिवारी, डॉ0 शिखा वर्मा के पिता डा0 एस0पी0 वर्मा एवं भाई भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने डॉ0 शिखा वर्मा को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की प्रति भी भेंट की।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल नाईक ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान लिया था कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गाइनी एम0डी0 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा डॉ0 शिखा वर्मा किन्ही कारणों से दीक्षांत समारोह में समय से नहीं पहुंच पाई थीं, जिससे वह राज्यपाल द्वारा सम्मानित नहीं हो सकी थी। राज्यपाल ने कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट से फोन पर वार्ता करके डॉ0 शिखा वर्मा को राजभवन में मेडल देने के बात कही।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal