लखनऊ : सफर के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इंडियन रेलवे हमेशा प्रयासरत रहता है। कभी स्पेशल ट्रेनें चलायी जाती हैं तभी कुछ विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों की भीड़ से होने वाली परेशानी को कम किया जाता है। ट्रेनों की लेटलतीफी के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो, इसकेे लिए हर स्टेशनों पर तेज वाईफाई की सुविधा दे दी गयी है। यात्रियों को बेहतर सफर का अहसास कराने के साथ रेलवे की छवि सुधारने के लगातार प्रयास जारी हैं।
इसी क्रम में चारबाग रेलवे परिसर में गुरुवार को इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन (आईआरटीसीएसओ) की मंडल कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महेश कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ मंडल ने की। बैठक में लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये पदाधिकारियों ने अपने-अपने मुख्यालय की समस्याओं को रखा। बैठक में सफर के दौरान यात्रियों को होने वाली समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई तथा यात्रियों की हर संभव मदद कर रेलवे की छवि सुधारने पर मंथन किया गया। बैठक में मंडल सचिव एन.के. दुबे, अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के साथ लोकेश जौहरी, सौरभ यादव, हिगलांशू, राजेश साहू, पियूष रंजन, दीनानाथ चतुर्वेदी, ओपी सिंह आदि शामिल हुए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal