दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार शिक्षा और बच्चों पर इन्वेस्टमेंट कर रही है। अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में आप सरकार हर साल अपने बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही है। इसके साथ ही शिक्षकों को विदेशों और आईआईएम में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इसका परिणाम यह है कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने सरकारी स्कूलों की सूरत बदल दी है। यहां के विधायक ऋतुराज और लोगों ने कोर्ट में लड़ाई लड़कर डीडीए से जमीन ली और स्कूल बनवाया गया। दस साल पहले दिल्ली के सरकारी स्कूल टूटे-फूटे और बदहाल होते थे। 2015 में आप सरकार बनते ही हालात बदलने शुरू हुए और आज दिल्ली सरकार के बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च होता है।
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल समाज की चिंता है। अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल समाज के बच्चों और उनके भविष्य की चिंता है। केजरीवाल ने बच्चों की अच्छी पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए काम किया है। अब आने वाले चुनाव में आपको फिर से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चुनना है, जिससे शिक्षा क्रांति जारी रहे। दिल्ली में शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हमारा मिशन जारी है। आज एक और शानदार सरकारी स्कूल किराड़ी में शुरू हुआ।
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, दिल्ली में शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हमारा मिशन जारी है। आज एक और शानदार सरकारी स्कूल किराड़ी में शुरू हुआ। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली के सरकारी स्कूलों की ये शानदार इमारतें दिल्ली के हमारे बच्चों के सपनों को समेटे हैं, जहां हर बच्चा पढ़ेगा, बढ़ेगा और चमकेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal