रायपुर : छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार शाम रायपुर पहुंच रही है। बसपा प्रमुख मायावती जनता कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों और प्रभारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक लेंगी। साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी। प्रदेश में अजीत जोगी और मायावती एक ही मंच से चुनाव प्रचार भी करेंगे। मायावती विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर शाम 4.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। एयरपोर्ट से फिर लभांडी स्थित होटल के लिए रवाना हो जाएंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मायावती का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले मायवती 13 अक्टूबर को बिलासपुर में अजीत जोगी के साथ चुनावी रैली को संबोधित कर चुकी हैं।
मायावती रविवार को दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इसमें पहली सभा जांजगीर जिले के अकलतरा में करेंगी। अकलतरा में मायावती और अजीत जोगी सभा को संबोधित करेंगे। यहां मायावती बसपा प्रत्याशी और अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के साथ जांजगीर जिले के प्रत्याशियों के लिए वोट मागेंगी। दूसरी चुनावी सभा सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में करेंगी। अबिंकापुर में बसपा प्रत्याशी सीताराम मानिकपुरी के साथ संभाग के अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal