शहीद पथ पर इकॉना स्टेडियम के पास हुआ सड़क हादसा
लखनऊ : शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास रविवार तड़के लगभग चार बजे एक कार बड़ी दुर्घटना की शिकार हो हुई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई। हादसे में कार सवार एक डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। यहा हादसा इकाना स्टेडियम से थोड़ी दूर का है, जहां शहीद पथ पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार डॉक्टर निरंजन प्रसाद समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैं। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal