यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बने इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम के का नामकरण कर दिया है। अब यह स्टेडियम ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा उद्घाटन समारोह में की। उन्होंने कहा कि यहां पर शहीद पथ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करवाया था। जिसके बाद निर्जन रहने वाले इस क्षेत्र में आज चहल-पहल है।
क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने पर प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था, मंगलवार को कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसकी घोषणा कर दी। सीएम योगी ने अपने भाषण में क्रिकेट एसोसिएशन व प्रमोटर्स को बधाई दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal