धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, डॉ. एल. मुरुगन करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली। वाराणसी में आज काशी तमिल संगमम (केटीएस) के तीसरे संस्करण का श्रीगणेश होगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन करेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में काशी तमिल संगमम के श्रीगणेश की पूर्व संध्या पर दी गई है।
पीआईबी के अनुसार, काशी तमिल संगमम का उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीनतम शिक्षण केंद्रों तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को नए सिरे से खोजना, उनकी पुष्टि करना और उनका कीर्तिगान करना है। केटीएस के इस संस्करण की मुख्य थीम महर्षि अगस्त्य है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि महाकुंभ और श्री अयोध्याधाम का भी दौरा करेंगे। यह कार्यक्रम दिव्य अनुभव प्रदान करेगा तथा हमारी सभ्यता और संस्कृति के दो शाश्वत केंद्रों तमिलनाडु और काशी को और करीब लाएगा।
केटीएस 3.0 के दौरान काशी में महर्षि अगस्त्य के विभिन्न पहलुओं और स्वास्थ्य, दर्शन, विज्ञान, भाषा विज्ञान, साहित्य, राजनीति, संस्कृति, कला, विशेषकर तमिल और तमिलनाडु आदि के क्षेत्र में उनके योगदान पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सेमिनार, कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन आदि का आयोजन किया जाएगा। केटीएस 2.0 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो साल पहल 17 दिसंबर को वाराणसी में किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal