आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी के मामले में मंगलवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष की तहरीर पर सरायमीर थाने की पुलिस ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आजमगढ़ जिले के मंजीरपट्टी गांव के मूल निवासी अबू आसिम आजमी ने 12 नवम्बर को अपने पड़ोसी गांव छाउ में एक शादी समारोह के दौरान आजमगढ़ जिले को आजम शाह द्वारा बसाया जाना बताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी भी की थी।
इस मामले में मंगलवार की देर शाम भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए अबू आसिम से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा। इसी बीच सोशल मीडिया पर अबू आसिम आजमी के बयान की क्लिप भाजपा उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह के हाथ लग गयी। हनुमंत सिंह ने इस मामले में सरायमीर थाने में पीएम और सीएम पर अभद्र टिप्पणी की तहरीर दी। पुलिस ने देर शाम अबू आसिम आजमी के खिलाफ धारा 196/18, 153 क, और 504 की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal