स्विमिंग पूल में जल भरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया, उमड़ी लोगों की भीड़
जौनपुर : देशभर में छठ महापर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक के घाटों, जलाशयों पर पूजा करने वाली महिलाओं सहित उनके परिजनों की काफी भीड़ रही। इसके पहले सोमवार को व्रती महिलाओं ने घर में चूल्हे पर प्रसाद तैयार करके खरना किया। शाम को स्नान करके छठी मइया की पूजा करने के बाद उन्हें रसियाव, खीर, घी लगी रोटी, केला आदि का भोग लगाया गया। खरना के बाद सुहागिनों की मांग भरकर उन्हें सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया गया। तत्पश्चात् परिवार सहित आस-पास के लोगों को खरना का प्रसाद वितरित किया गया। मंगलवार को घर से गीत गाते हुये व्रती महिलाओं सहित उनके परिजन सिर पर पूजा की देउरी रखकर गाजे-बाजे के साथ नदियों, तालाबों, नहरों के किनारे पहुंचे। इस मौके पर समूह में छठ मइया की कथा सुनकर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
जिले में पहली बार छठ पूजा करने के लिए अमेरिका से एक महिला भी जौनपुर में आई। अपनी बहनों के साथ इस पूजा को करने के लिए अनोखे तरीके से स्विमिंग पूल में गंगाजल भरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर विनोद ने इस बार छठ की पूजा स्विमिंग पूल में करने का फैसला लिया। गाजे-बाजे के साथ हाथी के रूप में गजराज को बुलाया गया था। स्विमिंग पूल में ही डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस पूजा में सम्मिलित होने के लिए अमेरिका से भी एक महिला आई थी। अमेरिका से आई महिला रागिनी ने बताया कि दो बार से छठ की पूजा कर रही हैं। पिछली बार उन्होंने अमेरिका में किया था। इस बार उन्होंने जौनपुर में यह पूजा करने का फैसला लिया और अपने घर में ही स्विमिंग पूल में छठ माता की पूजा की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal