बेगूसराय : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला से तीन दिन पूर्व फरार हुई चार लड़कियों को बछवाड़ा जीआरपी ने जनसेवा एक्सप्रेस से बरामद किया है। बच्चियों की पहचान मुरादाबाद जिले के भरतपुर थाना क्षेत्र स्थित बिसौली गांव निवासी 14 वर्षीय तबस्सुम, 10 वर्षीय जीका, 10 वर्षीय महरीन एवं 10 वर्षीय शाहनबी के रूप में की गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्रियों द्वारा ट्रेन में इन चारों बच्चियों के भीख मांगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद चारों बच्ची को देर रात बछवाड़ा जंक्शन पर जनसेवा एक्सप्रेस से उतारा गया। चारों के पास से 1220 रुपया बरामद किया गया है। इसकी सूचना भरतपुर थाना के माध्यम से परिजनों को दी गई है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व उक्त चारों लड़की घर से गायब हो गई थी। मामले को लेकर परिजनों ने मुरादाबाद के भरतपुर थाना में मामला भी दर्ज कराया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal