कनाडा में सोमवार को मतदान हुए. अब परिणाम आने की बारी है. यहां लिबरल पार्टी और कंजरवेटिव पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. इस चुनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का भी असर होने वाला है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का असर कनाडा चुनाव में भी दिख रहा है. इस बीच कनाडा के लोगों ने सोमवार को मतदान किया. अब परिणाम आने बाकी हैं. इस चुनाव में जनता तय करेगी कि लिबरल पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी या कंजरवेटिव पार्टी को मौका मिलेगा. चुनाव में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विपक्ष के नेता पियरे पोलिवरे के बीच कड़ा मुकाबला है. चुनाव पर काफी हद तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी प्रभाव देखने को मिलेगा. चुनावी सर्वे में लिबरल पार्टी कंजरवेटिव पार्टी से आगे चल रही है.