लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 नवम्बर को 12ः00 बजे दिन में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मंे समाजवादी पार्टी का ‘‘चुनाव घोषणा पत्र‘‘ भी जारी करेंगे। समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव में 50 से ज्यादा विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। अखिलेश यादव लगातार इन दिनों चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं जिन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ आ रही है। अखिलेश यादव के प्रति वहां के मतदाताओं के बढ़ते रूझान से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत की उम्मीदें बंधी है। सपा प्रवक्ता ने बताया कि 20 नवम्बर को ही अखिलेश यादव सिलवानी विधानसभा, जिला रायसेन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। श्री यादव 01ः35 बजे विधानसभा क्षेत्र सिलवानी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गौरी सिंह यादव के समर्थन में दशहरा मैदान बेगमगंज, रायसेन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री यादव 21 नवम्बर को बालाघाट एवं परसवाड़ा विधानसभा जिला बालाघाट में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री यादव 12ः30 बजे विधानसभा बालाघाट से प्रत्याशी अनुभा मुंजारे के लिए शासकीय स्कूल का मैदान लालबर्रा जिला बालाघाट में सभा करेंगे। श्री यादव 01ः 35 बजे लिंगा, परसवाड़ा मैदान, जिला बालाघाट में विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा से प्रत्याशी कंकर मुंजारे के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इन चुनावी सभाओं से पूर्व 19 नवम्बर को श्री यादव सिंहावल एवं सीधी विधानसभा जिला सीधी (मध्य प्रदेश) में दो सभाएं करेंगे। सर्वप्रथम वे 01ः30 बजे श्रपुनीत सिंह की भूमि ग्राम बाहरी, पटवारी हलका, तहसील बाहरी जिला सीधी में विधानसभा क्षेत्र सिंहावल से प्रत्याशी नरेन्द्र प्रताप सिंह और 02ः50 बजे संजय गांधी मेमोरियल महाविद्यालय का मैदान-सीधी जिला सीधी में विधानसभा क्षेत्र सीधी के प्रत्याशी के.के. सिंह के समर्थन में सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal