पुतिन-ट्रंप की वार्ता खत्म होते ही रूस का यूक्रेन पर ड्रोन हमला, एक की मौत

कीव : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए सुर्खियां बटोर रही टेलीफोनिक बातचीत के रुकते ही ड्रोन हमलों से कीव को गहरा आघात लगा। यूक्रेन को उम्मीद थी कि ट्रंप के प्रयासों के बाद रूस फिलहाल हमले रोक देगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। बातचीत खत्म होते ही रूस ने बिना समय गंवाए यूक्रेन पर ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिया।

यूक्रेन के अखबार द कीव इंडिपेंडेंट और एबीसी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार यूक्रेन के अधिकारियों ने आज बताया कि रूसी हमलों में कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई और कम से कम 13 लोग घायल हो गए। रूस की सेना यूक्रेन के शहरों और गांवों में रोजाना हवाई हमले कर रही है। इसमें ड्रोन के अलावा तोपखाने का प्रयोग किया जा रहा है।

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस के रात भर दागे गए 108 ड्रोन में से 35 को मार गिराया, जबकि 58 को हवा में ही बेअसर कर दिया। सिवरस्क के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने पुष्टि की है कि इस हमले में सिवरस्क के एक व्यक्ति की मौत हो गई। क्रामेटोर्स्क में तीन, लाइमन में दो और कोस्टियनटिनिव्का में एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

खार्किव ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव के अनुसार स्टारोविरिव्का गांव में रूसी ड्रोन हमले में 45 और 73 वर्ष की दो महिलाएं घायल हो गईं। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र प्रोकुडिन ने कहा कि खेरसॉन ओब्लास्ट में रूसी हमलों के दौरान पांच नागरिक घायल हो गए। एक ऊंची इमारत, सात घर, एक सेल टॉवर, गैरेज, कारें और मशीनरी क्षतिग्रस्त हो गईं।

क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने बताया कि रूसी ड्रोन ने रात भर सुमी ओब्लास्ट के सीमावर्ती इलाकों पर हमला किया। बिलोपिलिया समुदाय में एक आवासीय इमारत को नुकसान पहुंचा है। ड्रोन अटैक के बाद इमारत में आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने रातभर में आठ यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।

ट्रंप ने पुतिन से बात खत्म होने के बाद वाशिंगटन में अपने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा था कि उन्हें लगता है कि कुछ होने वाला है। अगर पुतिन युद्ध को खत्म नहीं करना चाहते, तो वह मध्यस्थ की भूमिका से पीछे हट जाएंगे। बावजूद इसके उम्मीद है कि पुतिन युद्ध रोकने के लिए यूक्रेन से बातचीत करेंगे। ट्रंप के ठीक उलट पुतिन ने मॉस्को में कहा कि रूस की स्थिति स्पष्ट है। इस संकट के मूल कारणों को खत्म करना रूस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि यह एक निर्णायक समय है। अब दुनिया देख सकती है कि क्या रूस में युद्ध को समाप्त करने और वास्तविक, स्थायी शांति की स्थापना सुनिश्चित करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को बता दिया गया है कि यूक्रेन पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम के लिए तैयार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com