नई दिल्ली : कुछ दिन पहले फ्रांस में प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल का भव्य आगाज़ हुआ, जिसमें दुनियाभर से कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी नजर आईं। रेड कार्पेट पर उनकी सादगी और गरिमा ने सभी का ध्यान खींचा। शर्मिला टैगोर ने ट्रेडिशनल रेशमी साड़ी पहनकर शुद्ध भारतीय अंदाज़ में शिरकत की, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। फैन्स खासतौर पर इस बात से प्रभावित हुए कि उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस की बजाय एक साधारण और खूबसूरत साड़ी को प्राथमिकता दी। उनकी यह उपस्थिति भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को ग्लोबल मंच पर बखूबी दर्शा रही थी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर भारतीय सिनेमा की दो दिग्गज अभिनेत्रियों, शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल ने अपनी अद्भुत उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। वे सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के अवसर पर वहां मौजूद थीं। यह फिल्म जाने-माने निर्देशक वेस एंडरसन द्वारा प्रस्तुत की गई, जो स्वयं सत्यजीत रे के प्रशंसक हैं। शर्मिला टैगोर ने पारंपरिक हरे रंग की साड़ी पहनी थी, उन्होंने अपने लुक को एक सुनहरे क्लच और नाजुक बालियों के साथ पूरा किया। उनकी सादगी और शाही अंदाज़ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, सिमी गरेवाल सफेद रंग की एक आकर्षक पोशाक में नजर आईं। उन्होंने गुलाबी गाउन के ऊपर एक लंबा कोट पहना हुआ था और एक खूबसूरत हार से अपने लुक को सजाया। रेड कार्पेट पर इन दोनों अभिनेत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति को देख कर प्रशंसकों और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने उनकी खूबसूरती, शालीनता और भारतीय सिनेमा की गरिमा की खूब सराहना की।
शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी ने फ्रेंच रिवेरा से अपनी मां के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इन पलों को यादगार बताते हुए कैप्शन में लिखा, “कान्स 2025, माँ और मैं… अविस्मरणीय क्षण।”
शर्मिला टैगोर का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पुराना नाता रहा है। वह वर्ष 2009 में बतौर जूरी सदस्य इस प्रतिष्ठित समारोह का हिस्सा रह चुकी हैं। अब वर्षों बाद 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनकी एक बार फिर भव्य वापसी हुई है। उनकी इस उपस्थिति ने न केवल भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया, बल्कि फैशन और संस्कृति के क्षेत्र में भी एक प्रभावशाली छाप छोड़ी।