लोनाटो वर्ल्ड कप के लिए 12 सदस्यीय शॉटगन टीम की घोषणा, रायज़ा ढिल्लों और अनंतजीत की वापसी

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके स्कीट शूटर रायज़ा ढिल्लों और अनंतजीत सिंह नरूका एक बार फिर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होंगे। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की चयन समिति ने उन्हें उस 12 सदस्यीय शॉटगन टीम में शामिल किया है। दोनों खिलाड़ी 4 से 14 जुलाई 2025 के बीच इटली के लोनाटो डेल गर्डा में होने वाले इस साल के चौथे और अंतिम इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप स्टेज में हिस्सा लेंगी।

इस महीने की शुरुआत में निकोसिया में हुए तीसरे शॉटगन वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से, जहाँ भारत ने नए ओलंपिक इवेंट-ट्रैप मिक्स्ड टीम-में अपना पहला आईएसएसएफ पदक (कांस्य) जीता, केवल अनुभवी मीराज अहमद खान (पुरुष स्कीट) और महेश्वरी चौहान (महिला स्कीट) ही अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं।

पुरुष ट्रैप में अजेय दिग्गज ज़ोरावर सिंह संधू एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। उनके साथ 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता लक्षय श्योराण भी टीम में शामिल हैं।

पांच सीनियर आईएसएसएफ पदकों (जिसमें दो स्वर्ण शामिल हैं) के साथ भारत की सबसे अनुभवी महिला स्कीट शूटर गनेमत सेखों भी, निकोसिया वर्ल्ड कप से चूकने के बाद अब एक बार फिर से मैदान में नज़र आएंगी।

ट्रैप मिक्स्ड टीम की ज़िम्मेदारी नीरू धांडा और लक्षय श्योराण तथा प्रीति रजक और ज़ोरावर सिंह संधू की जोड़ियों पर होगी।

टीम के अन्य सदस्य हैं- प्रगति दुबे (महिला ट्रैप), जसविंदर सिंह (पुरुष ट्रैप) और भवतेग सिंह गिल (पुरुष स्कीट)

अब तक के आईएसएसएफ सर्किट में दो राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप स्टेज, तीन शॉटगन वर्ल्ड कप और एक संयुक्त जूनियर वर्ल्ड कप आयोजित हो चुके हैं, जिनमें भारतीय निशानेबाज़ों ने कुल 27 पदक (जिसमें नौ स्वर्ण शामिल हैं) जीते हैं। भारत ने जूनियर वर्ल्ड कप की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और पहले दो सीनियर संयुक्त वर्ल्ड कप में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शॉटगन, लोनाटो, इटली के लिए भारतीय टीम:

स्कीट पुरुष: अनंतजीत सिंह नरूका, मीराज अहमद खान, भवतेग सिंह गिल

स्कीट महिला: रायज़ा ढिल्लों, गनेमत सेखों, महेश्वरी चौहान

ट्रैप पुरुष: लक्षय श्योराण, ज़ोरावर सिंह संधू, जसविंदर सिंह

ट्रैप महिला: नीरू धांडा, प्रगति दुबे, प्रीति रजक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com