विश्व टेस्ट चैंपियन बनने के बाद रैंकिंग में छाए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नया टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ियों ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में “प्लेयर ऑफ द मैच” रहे एडेन मार्करम ने शानदार 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस परफॉर्मेंस ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 7 स्थान ऊपर पहुंचा दिया है और वह अब टॉप-10 से सिर्फ दो रेटिंग अंक दूर हैं।

इसके अलावा, मार्करम को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए भी सराहा गया है और उन्हें टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 44 स्थान की भारी छलांग मिली है। फाइनल में विजयी रन बनाने वाले डेविड बेडिंघम भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 स्थान ऊपर चढ़कर अब 40वें स्थान पर हैं।

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में धमाकेदार गेंदबाजी की, जिसका उन्हें फायदा मिला और वे गेंदबाजी रैंकिंग में सात स्थान ऊपर चढ़कर पाकिस्तान के नसीम शाह और श्रीलंका के लाहिरू कुमारा के साथ 37वें स्थान पर आ गए हैं। कागिसो रबाडा ने एक बार फिर अपने क्लास का प्रदर्शन किया और वह गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। उनके 868 रेटिंग अंक भारत के जसप्रीत बुमराह से थोड़े पीछे हैं लेकिन तीसरे स्थान पर मौजूद पैट कमिंस से 21 अंक आगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हार के बावजूद मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर को रैंकिंग में फायदा मिला। स्टार्क ने टेस्ट में 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में अर्धशतक भी जड़ा, जिससे वह गेंदबाजों और ऑलराउंडरों दोनों सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे वेबस्टर बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर चढ़े हैं।

दूसरी ओर, वनडे रैंकिंग में वर्ल्ड कप लीग-2 के चलते कुछ खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। नीदरलैंड्स के बल्लेबाज माइकल लेविट, बल्लेबाजी रैंकिंग में 22, गेंदबाजी में 21 और ऑलराउंडर रैंकिंग में 27 स्थान ऊपर चढ़े हैं। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह 11 स्थान चढ़कर अब 30वें स्थान पर हैं।

उनके साथी खिलाड़ी नोआ क्रोज़ ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 रन की पारी खेलकर एकदिनी बल्लेबाजी रैंकिंग में 20 स्थान की छलांग लगाई है। नेपाल के आरिफ शेख ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 16 रन की जीत में सर्वाधिक स्कोर कर 13 स्थान की बढ़त हासिल की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com