खामेनेई के सलाहकार की चेतावनी: “परमाणु ठिकानों पर हमले से खेल खत्म नहीं हुआ”

तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली शमखानी ने रविवार को एक कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बावजूद देश के पास “समृद्ध यूरेनियम का भंडार, स्वदेशी ज्ञान और राजनीतिक इच्छाशक्ति” सुरक्षित है।

शमखानी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “अगर परमाणु साइटें नष्ट भी हो जाएं, तो भी खेल खत्म नहीं होता। असली ताकत हमारे पास अब भी है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब “राजनीतिक और रणनीतिक बढ़त उस पक्ष के पास है जो समझदारी से काम ले और अंधाधुंध हमलों से बचे। आश्चर्यजनक प्रतिक्रियाएं जारी रहेंगी।”

शमखानी के इस बयान को अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हालिया हवाई हमलों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय संघर्ष को रोकने के प्रयास कर रहा है।

ईरान का यह स्पष्ट संदेश है कि वह न केवल सैन्य दृष्टि से तैयार है, बल्कि उसकी रणनीतिक दृढ़ता और परमाणु कार्यक्रम को लेकर प्रतिबद्धता भी बरकरार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com