एटा : मामूली विवाद में पत्नी को लेने ससुराल आये युवक को साले ने गोली मार कर घायल कर दिया। एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला खोकल में बुधवार की देर रात को पत्नी को लेने ससुराल आए युवक को साले ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिरोजाबाद जिले के कायथा गांव निवासी 25 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामबाबू बुधवार पत्नी को लेने अपने ससुराल रिजोर क्षेत्र के नगला खोकल आया था। धर्मेंद्र के पिता रामबाबू का आरोप है कि ससुराल में धर्मेन्द्र के साले अंकित व सुखबीर ने पहले तो अपने साथियों के साथ मिलकर दिनभर धर्मेंद्र को कमरे में बंद कर बुरी तरह से मारा पीटा। फिर देर रात जब धर्मेंद्र ने कमरे से निकल कर किसी तरह भागने की कोशिश की तो उसके साले सुखबीर ने उसे पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया। धर्मेंद्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि बगल में गोली लगने से बुरी तरह घायल धर्मेंद्र को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal