भिण्ड (म.प्र.) : भिण्ड जिले के आलमपुर कस्बे में रामगोपाल राठौर के मकान के पास रहने बाले पप्पू राठौर (कढ़ोरे) के कच्चे मकान में गुरुवार की रात में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि पूरा घर आग की चपेट में आ गया। मोहल्ले के लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक घर के अंदर रखा तमाम घर ग्रहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जाता है कि आग लगने के बाद मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद के कर्मचारी को मौके पर दमकल भेजने की सूचना दे दी थी, लेकिन नगर परिषद में दमकल होने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची। उस समय दमकल खाली रखी हुई थी। सूचना मिलने के बाद वाटर पम्प पर दमकल में पानी भरने के बाद दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस्ती के लोग आग पर काबू पा चुके थे, लेकिन तक गृहस्थी का सामान पूरा जल चुका था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal